sariya ka business kaise kare:- – इंडिया एक विकाशील देश है यंहा बहुत ज्यादा कंस्ट्रक्शन हो रहा है बहुत ज्यादा बिल्डिंग ,घर पुल रोड .बन रहे है इसलिए कंस्ट्रक्शन मटेरियल की डिमांड बहुत ज्यादा डिमांड हो रही है और कंस्ट्रक्शन मटेरियल में जरुरी है इसलिए सरिये की डिमांड बहुत ज्यादा है और इस डिमांड को देखते आज इंडिया के अन्दर बहुत सी कंपनी है जो Sariye का प्रोडक्शन करती है और करोड़ों का बिज़नेस कर रही है |
और यह एक ऐसा बिज़नेस है जो सदाबहार चलता है इसलिए यदि कोई भी Person यदि अपना छोटा सा सदाबहार चलने वाला बिज़नेस करना चाहता है तो वह sariya ka business शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकता है इस आर्टिकल में सरिया का होलसेल के बारे विस्तार से बतायेंगे की इसके अन्दर कितना खर्चा होगा और कितनी कमाई कर सकते है |
Table of Contents
sariya ka business kaise kare क्या है ?
किसी अच्छी सी TMT Bars कंपनी की डीलरशिप लेकर कस्टमर तक सरिया पंहुचाना Sariye Wholesale Business कहलाता है, इसमें SRMB Steel bars , TATA Tiscon , Vizag TMT , SW Neosteel Pure , Jindal Panther , Kamdhenu , Sail , किसी भी कंपनी की डीलरशिप ले सकते है और अपना सरिया का होलसेल बिजनेस शुरु कर सकते है |
सरिया का होलसेल बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
sariya ka business :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि Branded Products Wholesale Business करते है तो ज्यादा चीज की जरुरत पड़ती है और यदि Sariye Wholesale Business करते है तो कम चीज की जरुरत पड़ती है
Space requirement:- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
Documentation required:- sariya ka business के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है Sariye Ka Wholesale Business
Employee requirement:- सरिया का होलसेल बिजनेस के लिए कम से कम 2 कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है जिसके अन्दर ड्राईवर से क्लीनर सभी होने चाहिए
Investment requirement:- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और सरिया का होलसेल बिजनेस के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
sariya ka business के लिए इन्वेस्टमेंट
Sariye Wholesale Business Hindi :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि खुद की जमीन है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पद जाये या किराये पर लेनी पद जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और बात बिज़नेस की करे
तो जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी इनके ऊपर इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और एक shop बनानी पड़ती है एक अच्छा सा गोडाउन बनाना पड़ता है सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी | business ideas Hindi
Security Fees:- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
Shop & Godown Cost:- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
Other Charges:- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs
sariya ka business के लिए जमीन
Land For TMT Bars Wholesale Business :- इसके अन्दर जमीन एक shop के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए और कुछ जमीन के पार्किंग के लिए चाहिए सभी चीजो के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है |
Shop:- 200 Square Feet To 500 Square Feet
Godown:- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet
SEL TMT Distributorship के लिए जरुरी Document Hindi
Document Requirement for Sariye Wholesale Business :- यदि TMT Bars Wholesale Business के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;
Personal Document:- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
ID Proof:- Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card
Address Proof:- Ration Card, Electricity Bill,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID, Phone Number,
Other Document
GST Number
TMT Bars Wholesale Business के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Sariye ka Wholesale Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर 20 % से 30% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी कंपनी मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
सरिया का होलसेल का बिजनेस मार्केटिंग
किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है |
यदि आपको यह TMT Bars Wholesale Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया
इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. business ideas Hindi के लिए जुड़े रहे हमारे साथ। धन्यवाद।